कैथल: सस्ते का लालच देकर बेच दिया पानी मिला डीजल

मोटरसाइकिल पर आए लड़के ने की धोखाधड़ी

कैथल, 25 जून (हि.स. )। मोटरसाइकिल पर आए एक लड़के ने अपने साथियों के साथ मिलकर ड्राइवर और मालिक को मूर्ख बनाकर उन्हें पानी मिला डीजल बेच दिया और रुपए लेकर भाग गए। पुलिस ने एक लड़के को नामजद कर तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

खनौरी रोड़ बाईपास कैथल निवासी सतपाल ने बताया कि उसने अपने कैंटर पर वजीर खेड़ा निवासी शमशेर सिंह को ड्राइवर रखा हुआ है। शमशेर सिंह के पास भी एक महिंद्रा पिकअप है,जो उनके घर के बाहर खड़ी होती है। रविवार शाम उसके घर के सामने एक लड़का मोटरसाइकिल पर आया। जिसे अपना नामदुसेरपुर तहसील गुहला निवासी संजू बताया। उसने उसके पास खड़े शमशेर से मैहला पोल्ट्री फार्म सिरटा रोड़ से 19 डीजल तेल के कैन खरौदी पहुँचाने के लिए पिकअप गाड़ी 1500 रुपए मे किराये ली।

शमशेर पिकअप लेकर पोल्ट्री फार्म मे पहुंचा तो वहां पर पहले से ही दो लड़के मिले। जिन्होने पिकअप गाड़ी में 19 भरे हुए डीजल के कैन मे लोड कर दिए। संजू ने शमशेर को कहा कि जहां पर उसने जिसको डीजल पहुंचाना था, वो लेने मे आनाकानी कर रहा है। यदि आपको चाहिए तो वह उसे 65 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बेच देगा। शमशेर ने उसे फोन कर कहा कि सस्ते भाव में डीजल मिल रहा है। इसके बाद वह भी पोल्ट्री फार्म पर पहुंच गया। उनका संजू के साथ 1045 लीटर डीजल का सौदा 65 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से 67925 रुपए में हो गया।

संजू ने कहा कि उसके पास गूगल पे नहीं है। जिस पर उसके लड़के बनारसी लाल ने सीएससी सेंटर वाले को 5600 रूपए अदा कर दिए। सीएससी सेंटर वाले ने अपने कमीशन काटकर बाकी रुपए नगद संजू को दे दिए। बाकी बचे 11925 रुपए सिरटा रोड़ खनौरी बाईपास पर संजु व उसके दोनो साथियों को नगद दे दिए। यहां शमशेर डीजल के कैन लदी गाड़ी लेकर आ गया। तब उसने कहा कि वह डीजल चेक करेगा। जब उसके लड़के ने डीजल चेक किया तो उसमें पानी मिला हुआ साफ दिखाई दे रहा था। संजू वह उसके दोनों दोस्त उन्हें धोखा देकर 67925 ठग कर ले गए। थाना सदर पुलिस ने मंगलवार को संजू व उसके दो दोस्तों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेश

   

सम्बंधित खबर