21 साल की उम्र में फ्लाइंग ऑफिसर बने राजवंश

नाहन, 15 जून (हि.स.)। घिन्नी घाड़ क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण रहा है, जब महज 21 साल की उम्र में राजवंश शर्मा को एक फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में भारतीय वायु सेना की फाइटर स्ट्रीम में शामिल किया गया है। वह वर्ष 2020 में एनडीए फ्लाइंग ब्रांच में शामिल हुए और खडकवासला में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी से पास आउट हुए।

राजवंश शर्मा पच्छाद के सेर-कुईना गांव के रहने वाले हैं। गलानाघाट सरकारी प्राथमिक विद्यालय से अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरी करने के बाद, उन्हें सैनिक स्कूल सुजानपुर टीरा के लिए चयन मिला। पिता रमेश दत्त शर्मा स्कूल लेक्चरर और माता कमलेश शर्मा टीजीटी शिक्षण पेशे में कार्यरत हैं। जबकि सिस्टर निवेशिका शर्मा पंजाब यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ जितेंद्र

   

सम्बंधित खबर