ढाका व भोपतपुर से भारी मात्रा में नेपाली एवं विदेशी शराब जब्त

बरामद शराब व गिरफ्तार तस्कर व पुलिस टीमबरामद शराब व गिरफ्तार तस्कर व पुलिस टीम

-चोरी की बाइक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण,25 जून(हि.स.)। जिले के ढाका एवं भोपतपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर भारी मात्रा में नेपाली एवं विदेशी शराब जब्त किया है। ढाका के कुशमहवा में नेपाली शराब के साथ एक कारोबारी पताही का लखिन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से एक बाइक बरामद की गई है जो चोरी की बताई गई है। जब्त नेपाली शराब लगभग 99 लीटर बताया गया है।

पुलिस इस तथ्य की जानकारी जुटा रही है कि उक्त बाईक किसकी है और कहा से चोरी की गई थी। वही भोपतपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के पुरानीडीह गांव के राजा कुमार के बथान में छापेमारी कर के 259 . 02 लीटर विदेशी शराब जब्त की है। जब्त शराब ऑफिसर च्वाईस 180 एमएल फ्रूटी पैक की है जो कार्टून में पैक था।

मामले में थानाध्यक्ष आरजू सुमैया ने स्वयं के बयान पर एफआईआर दर्ज किया है। दोनो छापेमारी में पुलिस टीम में ढाका थानाध्यक्ष अभिनन्दन कुमार सिंह,भोपतपुर थानाध्यक्ष,भोपतपुर के एसआई विजय बहादुर राम ,ढाका के पीएसआई शाहिल कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

   

सम्बंधित खबर