सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे पांच जुआरी गिरफ्तार

मीरजापुर, 25 जून (हि.स.)। सार्वजनिक स्थान पर जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे पांच जुआरियों को चुनार पुलिस ने मंगलवार को ग्रामसभा नौआवारी से गिरफ्तार किया। मौके से लगभग 20 हजार रुपये नगद, चार मोटरसाइकिल, एक पिस्टल व जिंदा कारतूस समेत ताश के 52 पत्ते बरामद किए गए।

सूचना के आधार पर चुनार पुलिस ने दबिश देकर सार्वजनिक स्थान पर जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे पांच जुआरियों लालबहादुर पुत्र स्व. खरपत्तू राम निवासी शिवराजपुर, राकेश कुमार पुत्र स्व. प्यारेलाल निवासी जगरनाथपुर, रमेश सिंह पुत्र मंगरू सिंह निवासी नियामतपुर खुर्द, संतोष सिंह पुत्र स्व. दयाराम सिंह निवासी रामयापुर व महेश गुप्ता पुत्र स्व. राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता निवासी कैलहट को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों की तलाशी व मालफड़ से 20 हजार रुपये, दो मोबाइल, एक व जिंदा कारतूस (अभियुक्त महेश गुप्ता के कब्जे से) और 52 ताश के पत्ते तथा मौके से चार मोटरसाइकिले बरामद की गई।

उपनिरीक्षक चुनार नरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बंध में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई और मौके से बरामद मोटरसाइकिलों को सीज किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर