नालागढ़ उपचुनाव : सोशल मीडिया में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ दुष्प्रचार पर केस दर्ज

सोलन, 25 जून ( हि. स.) । जिला सोलन के नालागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी बाबा हरदीप सिंह के विरुद्ध फेक आई डी से दुष्प्रचार करने के मामले में पुलिस ने आई टी एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

डीएसपी नालागढ़ भीष्म ठाकुर ने कहा कि सोमवार शाम उन्हें शिकायत प्राप्त हुई थी ।

उन्होंने कहा कि बाबा हरदीप के चुनाव एजेंट अब्दुल टांथान द्वारा शिकायत की गई थी कि उनके विरुद्ध सोशल मीडिया पर गलत प्रचार व टिप्पणियां की जा रही हैं । जिससे उनकी छवि को धूमिल किया जा रहा है । इस झूठी आई डी बनाने वालों के खिलाफ उचित कारवाई करने की व जांच की मांग की गई थी ।

शिकायतकर्ता द्वारा कुछ लोगों के नाम इस षड्यंत्र में शामिल होने के लिए दिए गए हैं । जिसमें दिग्विज सिंह, सुरजीत नेगी, जस्सी व अन्यों के शामिल होने की बात कही गई है । इन लोगों के द्वारा फेक आई डी बनाकर दुष्प्रचार किया जा रहा है । इस संदर्भ में 67 आई टी एक्ट व 505-2 आई पी सी के तहत मामला दर्ज किया गया है । केस दर्ज करने के उपरांत एस एचओ श्याम लाल को जांच सौंपी गई है । उन्होंने कहा कि जांच के बाद इन लोगों पर कड़ी कारवाई अमल में लाई जाएगी ।

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप

/उज्जवल

   

सम्बंधित खबर