फॉल्ट ठीक करते समय करंट की चपेट मे आने से लाइनमैन की मौत

हमीरपुर, 01जून (हि.स.)। कुरारा थाना क्षेत्र के कुशौली पुरवा गांव निवासी विद्युत लाइन मैन की शनिवार दोपहर में फॉल्ट ठीक करते समय करेंट की चपेट मे आने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर साथी कर्मचारियों ने उसे इलाज के लिए सीएससी फिर जिला अस्पताल ले गये। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

क्षेत्र के कुशौली पुरवा गांव निवासी योगेंद्र उर्फ रिंकू (26) विद्युत सब स्टेशन कुरारा में संविदा पर लाइनमैन था। शनिवार दोपहर में डेढ़ बजे के बाद कस्बे के बड़ेदेव बाबा मोहाल में भोली पम्प कैनाल को गई विद्युत लाइन में फॉल्ट आने से अकेले ठीक करने गया था। इसके लिए विद्युत पावर हाउस से शट डाउन दिया गया था। इसके बाद उसने काम खत्म करने के बाद लाइन मैन ने शट डाउन वापस कर दिया था। इसके बाद फिर से उसी लाइन में चढ़ गया और करेंट की चपेट मे आकर वह गड्ढे में जा गिरा। कई घंटों वही पर गम्भीर हालत में पड़े रहने से उसकी हालत बिगड़ गई। मोबाइल फोन न उठने से साथी कर्मचारी पहुंचे और झुलसी अवस्था में उसे सीएससी लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।

इस सम्बंध में अवर अभियंता अभिषेक साहू ने बताया कि लाइन मैन की शट डाउन वापस करने की फोन रिकाॅडिंग है। इसके बाद घटना कैसे हुई, इसकी जानकारी की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक/विद्याकांत

   

सम्बंधित खबर