सांबा कंडी क्षेत्र में बिजली पानी के संकट से राहत नहीं : कांग्रेस

साम्बा। स्टेट समाचार
कांग्रेस जिला सांबा के पार्टी नेताओं ने साम्बा विधानसभा के अंतर्गत कंडी क्षेत्र में एक जनसभा का आयोजन किया जिसमें कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री यशपाल कुंडल और साम्बा जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने पार्टी को मजबूत करने व उसकी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने पर चर्चा की। लोगों को संबोधित करते हुए कुंडल ने कहा कि क्षेत्र में लगातार अघोषित बिजली कटौती के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुंडल ने कहा कि अगर प्रशासन जल्द ही अघोषित कटों पर रोक नहीं लगाता है तो कांग्रेस जनता की खातिर सडक़ों पर उतरेगी। वहीं जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार एक तरफ स्मार्ट मीटर लगाकर लोगों को 24 घंटे बिजली देने का दावा कर रही है. दूसरी ओर लोग अघोषित बिजली कटौती का सामना कर रहे हैं। छोटे-मोटे कारोबारियों का काम ठप हो गया है। किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। संजीव ने लोगों को संबोधित करते हुए खेद व्यक्त किया कि भीषण बिजली संकट ने ना केवल कस्बों और शहरों में आम आदमी का जीवन अस्तव्यस्त बना दिया है। उन्होंने लोगों से आगमी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने की अपील की। इस मौके पर बबल गुप्ता, मनजीत कुमार, रशपाल, बलराम कुंडल, के अलावा बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

   

सम्बंधित खबर