चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाएगी पश्चिम रेलवे

मुंबई, 26 जून, (हि. स.)। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विशेष किराये पर चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।

ट्रेन संख्या 09009/09010 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर स्पेशल (02 फेरे) : ट्रेन संख्या 09009 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर स्पेशल गुरुवार, 27 जून, 2024 को मुंबई सेंट्रल से 23.30 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार को 10.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09010 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल रविवार, 29 जून, 2024 को अमृतसर से 15.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, मारवाड़, अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, रोहतक, जींद, जाखल, धुरी, लुधियाना, जालंधर कैंट और ब्यास स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09041/09042 उधना - छपरा - वडोदरा साप्ताहिक स्पेशल (04 फेरे) : ट्रेन संख्या 09041 उधना - छपरा स्पेशल रविवार, 30 जून और 07 जुलाई, 2024 को उधना से 22.00 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 09.00 बजे छपरा पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09042 छपरा- वडोदरा स्पेशल मंगलवार, 02 और 09 जुलाई, 2024 को छपरा से 12.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.00 बजे वडोदरा पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, प्रयागराज छिवकी, बनारस, गाजीपुर सिटी और बलिया स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09041 का सायन और भरूच स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09029/09030 उधना-दानापुर-वडोदरा स्पेशल ट्रेन (02 फेरे) : ट्रेन संख्या 09029 उधना-दानापुर स्पेशल शनिवार, 29 जून, 2024 को उधना से 22.00 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को 09.30 बजे दानापुर पहुँचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09030 दानापुर- वडोदरा स्पेशल सोमवार, 01 जुलाई, 2024 को दानापुर से 12.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.00 बजे वडोदरा पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09029 का सायन और भरूच स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09321/09322 डॉ. अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा (त्रि-साप्ताहिक) सुपरफास्ट स्पेशल [12 फेरे] : ट्रेन संख्या 09321 डॉ. अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा सुपरफास्ट स्पेशल 29 जून से 10 जुलाई, 2024 तक प्रत्येक शनिवार, सोमवार और बुधवार को डॉ. अंबेडकर नगर से 10.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.00 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09322 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-डॉ. अंबेडकर नगर सुपरफास्ट स्पेशल 30 जून से 11 जुलाई, 2024 तक प्रत्येक रविवार, मंगलवार और गुरुवार को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से 21.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.50 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, उज्जैन, मक्सी, बेरछा, अकोदिया, शुजालपुर, कालापीपल, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, विदिशा, गंज बसौदा, बीना, ललितपुर, बबीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, दौलपुर, आगरा कैंट, मथुरा, फरीदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली, पानीपत, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, कठुआ, जम्मू तवी और शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे। ट्रेनों के ठहराव और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार

   

सम्बंधित खबर