लोहरदगा उपायुक्त ने राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

लोहरदगा, 26 जून (हि.स.)। उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदााधिकारी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने बुधवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक की। बैठक में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी गई। इसमें बताया गया कि यह कार्यक्रम दो चरणों में होगा।

पहला चरण प्री-रिवीजन होगा, जो 25 जून से प्रारंभ हुआ है और 24 जुलाई तक जारी रहेगा। दूसरा चरण रिवीजन का होगा जो 25 जुलाई से 20 अगस्त तक चलेगा। पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 25 जुलाई को एकीकृत मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन एवं 20 अगस्त को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कराया जाएगा।

पुनरीक्षण अवधि के दौरान विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें इस वर्ष 27-28 जुलाई, 03-04 अगस्त को सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए विशेष शिविर लगाया जाएगा, जिसमें कोई भी मतदाता अपना नाम बीएलओ के पास उपलब्ध फार्म भरकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। इस दौरान मतदाता सूची में त्रुटि में सुधार भी हो सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/गोपी

/चंद्र प्रकाश

   

सम्बंधित खबर