ममता ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरु होने के बाद फिर बुलाई सचिवालय में बैठक

कोलकाता, 26 जून (हि.स.) । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में सड़कों के फुटपाथ को कब्जा कर बैठे लोगों के खिलाफ प्रशासन के लगातार चल रहे अभियान के बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठक बुलाई है। सोमवार को सचिवालय में बैठक के दौरान उन्होंने फुटपाथ पर कब्जे को लेकर पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल खड़े किए थे जिसके बाद पुलिस लगातार दो दिनों से राजधानी कोलकाता, साल्टलेक के इलाकों में अतिक्रमण हटाने में जुटी हुई है। इस बीच एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार 27 जून को राज्य सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। इसमें मुख्य सचिव बीपी गोपालिका के साथ ही पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों और नगर पालिका तथा लोक निर्माण विभाग के सचिव रैंक के अधिकारियों को शामिल होने को कहा गया है। सूत्रों ने बताया है कि अवैध कब्जे को लेकर पुलिस के अभियान पर ही इसमें चर्चा होगी। इसके अलावा कानून व्यवस्था पर भी बातचीत हो सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर