उत्तरी सेना कमांडर ने रियासी जिले का किया दौरा, सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

जम्मू, 26 जून (हि.स.)। उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम वी सुचिंद्र कुमार ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले का दौरा किया और क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।

16 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा और जीओसी रोमियो फोर्स के साथ क्षेत्र का उनका दौरा 9 जून को क्षेत्र में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर हुए आतंकी हमले के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।

राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के सात तीर्थयात्रियों सहित नौ लोगों की मौत हो गई और 41 घायल हो गए, जब आतंकवादियों ने पौनी क्षेत्र के त्रयाठ गांव के पास शिव खोडी मंदिर से लौट रहे तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर गोलीबारी की।

उत्तरी कमान ने एक्स पर कहा कि सेना कमांडर व्हाइटनाइट कोर और रोमियो फोर्स के जीओसी के साथ सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए रियासी गए।

उन्हें मौजूदा सुरक्षा स्थिति और सुरक्षा बलों की कार्रवाई के बारे में जानकारी दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान

   

सम्बंधित खबर