अंबुबासी मेले के दौरान जीएमसी का स्वस्छ्ता पर विशेष ध्यान

कामाख्या मेला में जीएमसी का सफाई कार्य कामाख्या मेला में जीएमसी का सफाई कार्य 

गुवाहाटी, 26 जून (हि.स.)। हर साल की तरह इस वर्ष भी अंबुबासी मेले के पहले से ही गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) के मेयर मृगेन शरणिया के नेतृत्व से अस्थायी सफ़ाई कर्मी मेला खत्म होने तक दिन रात इस भीषण गर्मी में काम करते नजर आए।

पांडू, पांडू पोर्ट, मालीगांव कामाख्या स्टेशन, नीलाचल पहाड़, नाहरबाड़ी, बंशीबागान, कामाख्या गेट, नर्सरी, वशिष्ठ मंदिर इलाके में मेले की शुरुआत से लेकर मेले के अंत तक सफाई कर्मियों ने दिन-रात काम किया। वे इन सब इलाकों से कचरा इकट्ठा कर रहे हैं और कचरा निपटान के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

गुवाहाटी नगर निगम के आयुक्त मेघनिधि दहल, गुवाहाटी नगर निगम के मेयर मृगेल शारनिया और विभागीय अधिकारियों तथा दो हज़ार अस्थायी सफाई कर्मचारियों का सहयोग देखकर देश-विदेश से आये श्रद्धालु एवं आम जनता ने उनकी जमकर सराहना की हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/देबोजानी /अरविंद

   

सम्बंधित खबर