भाजपा को चुनाव आयोग का कारण बताओ नोटिस

गुवाहाटी, 06 अप्रैल (हि.स.)। असम के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस सीपीआई (एम) द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का भाजपा पर लगाए गए आरोपों के बाद जारी किया गया है।

सीपीएम ने दावा किया है कि भाजपा ने एक सरकारी योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण की आड़ में सार्वजनिक डेटा एकत्र करके आचार संहिता का उल्लंघन किया है। चुनाव आयोग द्वारा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को 8 अप्रैल की सुबह 10 बजे तक जवाब देने को कहा गया है।

सीपीआई (एम) का आरोप है कि भाजपा ने ''ओरुणोदय'' योजना का विस्तार करने का वादा करते हुए सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के लिए आवेदन पत्र वितरित करके आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने भी 5 अप्रैल को सीईओ कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर