मंडल कारा और बाल सुधार गृह में नशा के खिलाफ दिलाया गया शपथ

अररिया फोटो: मंडल कारा और बाल सुधार गृह में कार्यक्रमअररिया फोटो: मंडल कारा और बाल सुधार गृह में कार्यक्रमअररिया फोटो: मंडल कारा और बाल सुधार गृह में कार्यक्रमअररिया फोटो: मंडल कारा और बाल सुधार गृह में कार्यक्रमअररिया फोटो: मंडल कारा और बाल सुधार गृह में कार्यक्रमअररिया फोटो: मंडल कारा और बाल सुधार गृह में कार्यक्रमअररिया फोटो: मंडल कारा और बाल सुधार गृह में कार्यक्रमअररिया फोटो: मंडल कारा और बाल सुधार गृह में कार्यक्रमअररिया फोटो: मंडल कारा और बाल सुधार गृह में कार्यक्रमअररिया फोटो: मंडल कारा और बाल सुधार गृह में कार्यक्रमअररिया फोटो: मंडल कारा और बाल सुधार गृह में कार्यक्रमअररिया फोटो: मंडल कारा और बाल सुधार गृह में कार्यक्रमअररिया फोटो: मंडल कारा और बाल सुधार गृह में कार्यक्रम

अररिया 26 जून(हि.स.)। अररिया मंडल कारा और बाल सुधार गृह में ड्रग्स अब्यूज डे अर्थात मादक पदार्थ निषेध दिवस के मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से बुधवार को विधिक जागरूकता शिविर सह शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया,जिसमे मंडल कारा के बंद कैदियों और बाल सुधार गृह में रह रहे किशोरों को मादक पदार्थ से होने वाले स्वास्थ्य के साथ आर्थिक और शारीरिक एवं मानसिक नुकसान को लेकर जागरूक करते हुए शपथ दिलायी गयी।

आयोजित कार्यक्रम में जेल या बाल सुधार गृह से बाहर निकलने के बाद समाज के मुख्य धारा में जुड़कर सुखी सामाजिक जीवन जीने के लिए प्रेरित किया गया।जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अमरेंद्र कुमार एवं लीगल एड डिफेंस काउंसिल के चीफ विनय कुमार ठाकुर सहित अधिवक्ता सोहनलाल ठाकुर,दुखमोचन यादव,अरुणेश गौरव आदि ने मादक पदार्थों को लेकर कानूनी प्रावधानों के साथ सामाजिक और पारिवारिक जीवन शैली में होने वाले बदलाव से अवगत कराते हुए सबों से नशा को छोड़ दूसरे को नशा न करने के लिए प्रेरित करने की अपील की।मंडल कारा में जिला विधिक सेवा प्राधिकार और लीगल एड डिफेंस काउंसिल के अधिकारी सहित जेल अधीक्षक जवाहर लाल प्रसाद मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

   

सम्बंधित खबर