गढ़वा पुलिस ने तस्करी के तीन आरोपितों को दबोचा, 24 लाख की ब्राउन शुगर बरामद

पलामू, 26 जून (हि.स.)। गढ़वा पुलिस ने महुपी रोड से ड्रग्स तस्करी के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से 24 लाख रुपये कीमत के 120 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है।

गढ़वा सदर थाना में बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गढ़वा के तीन युवक ब्राउन शुगर लेने बिहार के सासाराम गए हुए हैं। इसी सूचना के आधार पर एसडीपीओ नीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर पुलिस ने उनके आने वाले लोकेशन पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया।

सदर थाना क्षेत्र के महूपी गांव से एक स्विफ्ट कार को रोककर उसमें से तीन युवकों को पकड़ कर कार की तलाशी ली गयी तो 24 लाख रुपये मार्केट वैल्यू की ब्राउन शुगर बरामद की गयी। इसके बाद तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो सभी ने अपराध को स्वीकार कर लिया। आरोपितों में पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नेनुआ गांव निवासी अविनाश कुमार चंद्रवंशी, गढ़वा शहर के सोनपुरवा रेलवे स्टेशन निवासी शत्रुध्न कुमार चौहान एवं उसी गांव के पिंटू कुमार चौहान शामिल हैं। गढ़वा के दो तस्करों पर लातेहार में भी मामला दर्ज है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश

   

सम्बंधित खबर