सुभाष चौक में दुकान का छज्जा गिरा, एक घायल

चित्तौडग़ढ़, 26 जून (हि.स.)। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में व्यस्तम सुभाष चौक पर बुधवार शाम एक दुकान का छज्जा गिर गया। इससे नीचे बैठा एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया। इसके सिर में चोट लगी है। इसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।

जानकारी के अनुसार बुधवार शाम शहर के सुभाष चौक पर बनी नगर परिषद की दुकानों में स्थित चेतक वॉच के ऊपर की मंजिल का छज्जा एकाएक भर भरा कर गिर गया। तेज आवाज सुन कर लोग सकते में आ गए। दो मंजिल से यह छज्जा गिरा था। इसकी चपेट में आकर वहां बैठा एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया। छज्जा गिरने की तेज को सुन कर शिव सेना जिला प्रमुख गोपाल वेद सहित आसपास के कई लोग मौके पर पहुंचे और घायल को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। घायल के सिर में चोट लगने के कारण इसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घायल का नाम भूपेश पुत्र शिवराम सेन निवासी शिरड़ी, महाराष्ट्र बताया जा रहा है। घटना के दौरान चेतक वॉच सहित निकट स्थित पूजन सामग्री की दुकान में भी नुकसान हुआ है। इन दुकानों के व्यापारी दुकान के अंदर थे और बाहर भी कोई ग्राहक नहीं थे। इससे बड़ा हादसा टल गया। व्यस्तम चौराहा और बाजार होने से यहां दिन भर भीड़ रहती है। शाम होने के कारण भीड़ थी अन्यथा जनहानि से इंकार नहीं किया जा सकता। हादसे की सूचना मिलने पर नगर परिषद के अधिकारी, कोतवाली पुलिस थाने से एएसआई जितेन्द्रसिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। यहां भीड़ को मौके से हटाया। इसके साथ यूआईटी के पूर्व चेयरमैन सुरेश झंवर, भाजपा जिला महामंत्री रघु शर्मा, नवीन पटवारी आदि भी मौके पर पहुंच और घटना की जानकारी ली।

हिन्दुस्थान समाचार/अखिल/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर