जयपुर पुलिस कमिश्नर ने किया जवाहर नगर थानाधिकारी और एएसआई को सस्पेंड

जयपुर, 26 जून (हि.स.)। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने मंगलवार देर रात जवाहर नगर थानाधिकारी दौलत राम और थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) मूलचंद को सस्पेंड कर दिया है।

जानकारी के अनुसार जवाहर नगर में देर रात तक संचालित हो रहे हुक्का बार और उनके खिलाफ एक्शन नहीं होना कार्रवाई का कारण माना जा रहा है। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) पिछले कुछ दिनों से जवाहर नगर इलाके में चल रहे हुक्का बार पर कार्रवाई कर रही थी, लेकिन थाना पुलिस इस पर कोई एक्शन नहीं ले रहा था।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि शहर में देर रात बारह बजे बाद किसी भी प्रकार के पब,रेस्टोरेंट,बार,डिस्को संचालित नहीं होने के आदेश सभी थाना पुलिस को दिए हुए थे। इसके बाद भी जवाहर नगर में यह संचालित हो रहे थे। स्थानीय लोगों ने इसे लेकर कई बार शिकायत दी थी, जिस पर यह एक्शन लिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

   

सम्बंधित खबर