कूलर में उतरे करंट की चपेट में आकर गर्भवती की मौत

हमीरपुर, 26 जून (हि.स.)। थाना सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम चंद्रपुरवा में कूलर साफ करने के दौरान उसमें उतरे करंट की चपेट में आकर गर्भवती की मौत हो गई है। ग्राम चन्दपुरवा बुजुर्ग की रहने वाले शमद खान ने बताया कि उनकी पत्नी शबीना (28) बुधवार को कूलर साफ कर रही थी। उसी दौरान उसमे करंट उतर आया और उसकी चपेट में आकर झुलस गयी। आनन-फानन में घरवालों उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शबीना नौ माह की गर्भवती भी थी।

सूचना पाकर थाना सुमेरपुर की पुलिस और मायके पक्ष से परिजन भी मौके पर पहुंचे। पति ने पुलिस को बताया कि शादी के पांच साल बाद शबीना बच्चे को जन्म देने वाली थी। इसको लेकर घर में खुशी का माहौल था। अचानक हुई इस घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर