न्यूवोको सीमेंट प्रबंधन के खिलाफ फूटा गुस्सा, मुकदमा दर्ज करवाने पर जताया आक्रोश

चित्तौड़गढ़, 27 जून (हि.स.)। जिले के निंबाहेड़ा उपखंड क्षेत्र में स्थित न्यूवोको सीमेंट फैक्ट्री गेट पर चल रहा मजदूरों का प्रदर्शन अब चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय तक पहुंच गया है। प्रदर्शन करने वाले श्रमिकों के खिलाफ झूठे प्रकरण दर्ज कराया जाने का आरोप लगा सीमेंट प्रबंधन के खिलाफ मजदूरों ने नारेबाजी की है। साथ ही संयुक्त संघर्ष समिति एवं कोर्डिनेशन समिति ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर न्यूवोको सीमेंट प्रबंधन पर दमनात्मक कार्रवाई का आरोप लगाया है।

संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से सौंप गए ज्ञापन में बताया कि कंपनी के प्रबंधक एवं ठेकेदार के द्वारा असंवैधानिक कार्रवाई कर मॉडल स्टैंडिंग ऑर्डर की अवहेलना की जा रही है। गैर कानूनी ढंग से श्रमिकों को कार्य से निकलना और स्थानांतरण किए जाने का निर्णय हुआ। इससे श्रमिकों में रोष है। इसे लेकर सीमेंट मजदूर यूनियन निंबाहेड़ा सीटू द्वारा लगातार सीमेंट प्लांट एवं श्रम विभाग को शिकायत दर्ज कराई गई है। इसके बाद 15 जून से श्रमिक हड़ताल पर चले गए। इसी क्रम में 19 जून को उपखंड अधिकारी ने प्रबंधन एवं श्रमिक पक्ष को वार्ता के लिए बुलाया था। सीमेंट प्रबंधन ने उपस्थित होकर उपखंड अधिकारी को कहा कि पुनः आपस में विचार कर वार्ता में उपस्थित होंगे। लेकिन इसके बाद प्रबंधन की ओर से वार्ता नहीं हुई। इसी बीच गैर कानूनी ढंग से कारखाना कार्य के लिए अन्य श्रमिकों को रख लिया। 25 जून को जब आंदोलन कर रहे श्रमिकों ने उनके स्थान पर लगाए गए श्रमिकों से आग्रह किया कि आप हमारे आंदोलन में शामिल हो तथा इस तरह की गतिविधि करके श्रमिक एकता नहीं तोड़े। लेकिन सीमेंट प्रबंधन ने ही उल्टा प्रदर्शन कर रहे हैं श्रमिकों पर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया। पुलिस ने दबाव में श्रमिकों को भी गिरफ्तार कर लिया। ज्ञापन में संयुक्त समिति के जिला सहसंयोजक हेमंत संत, सीटू के प्रदेश उपाध्यक्ष कालूराम सुथार आदि ने मांग की है कि इस पूरे प्रकरण में हस्तक्षेप कर के श्रमिकों को न्याय दिलाया जाए। सीमेंट प्रबंधन की संवैधानिक गतिविधियों पर रोक लगाए तथा नियमानुसार श्रमिकों को कारखाना गेट पर प्रदर्शन की अनुमति दिलाने की मांग की गई।

हिंदुस्थान समाचार/अखिल/संदीप

   

सम्बंधित खबर