जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद में चले युवाओं के पक्ष-विपक्ष में तर्क

अजमेर, 28 फरवरी(हि.स)। नेहरू युवा केंद्र अजमेर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं योजना मंच, सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद 2024 का आयोजन सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर के महात्मा गांधी सभागार में किया गया।

प्रथम तकनीकी सत्र में ज़िला युवा अधिकारी जयेश मीना ने माय भारत पोर्टल रजिस्ट्रेशन एण्ड ब्रीफिंग से संबंधित जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर के प्राचार्य प्रो. मनोज कुमार बेहरवाल ने की । अध्यक्षीय उद्बोधन के दौरान प्राचार्य ने नैतिक मूल्यों के पतन पर चिंतन व्यक्त करते हुए युवाओं को राष्ट्र निर्माण का आह्वान किया । उन्होंने डॉ. बी. आर. अंबेडकर के कार्यों की सराहना की एवं योग के महत्व को समझाया। मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता प्रो. सुशील कुमार बिस्सू सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा ने विकसित भारत 2047 एवं केंद्र सरकार की योजनाओं का देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला, संकल्प से सिद्धि की ओर बढ़ने की प्रेरणा प्रदान की एवं वसुधैव कुटुम्बकम की भावना से युक्त हमारी संस्कृति की गौरवशाली परंपरा की ओर ध्यान आकर्षित किया ।

योजना मंच के संयोजक डॉ. अनूप कुमार आत्रेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का दृष्टांत प्रस्तुत कर युवाओं को अपने सामर्थ्य को पहचानने एवं करनी और कथनी में भेद नहीं करने तथा प्रकृति संरक्षण एवं समय प्रबंधन करने के लिए प्रेरित किया। इसी सत्र के दौरान मतदाता जागरूकता विषय पर स्वरचित नारा लेखन प्रतियोगिता जिसमें 100 से अधिक युवाओं ने भाग लिया । इसमें पीयूष कुमार,दिशा और राघव शर्मा विजेता रहे । इसके अतिरिक्त प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आशीष एवं काम्या सांखला प्रथम, विवेक भट्ट द्वितीय, अरिहंत जैन, लक्ष्यराज सैनी और शुभम महेश्वरी तृतीय विजेता रहे ।

द्वितीय सत्र की मुख्य अतिथि अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल जी ने प्रतिभागियों का पुरस्कार वितरण कर उत्साहवर्धन किया । उन्होंने विधानसभा की कार्यप्रणाली का अपना अनुभव साझा किया । उन्होंने स्वयं की कार्यशैली के बारे में अवगत कराते हुए पक्ष-विपक्ष को कैसे संसद की गरिमा को बनाये रखना है, उसपर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं को विरासत पर गर्व करने का आह्वान किया एवं धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार कैसे हो रहा है, उससे सभी को अवगत कराया । इस सत्र में जिलास्तरीय पड़ोस युवा संसद 2024 (मॉक पार्लियामेंट) का आयोजन किया गया जिसमें अजमेर जिले के विकास के पहलुओं पर तर्क-वितर्क किये गए ।

इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र अजमेर के वोटर जागरूकता एवं पंजीकरण अभियान एवं जिला प्रशासन के स्वीप अभियान के तहत 450 युवाओं ने मतदाता जागरूकता की शपथ ली एवं प्रत्यक्ष रूप से इवीएम मशीन व वीवीपैट के बारे में जानकारी हासिल की।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

   

सम्बंधित खबर