पुणे में वाहन की चपेट में आने से स्कूली छात्र की मौत, नागरिकों का रास्ता रोको आंदोलन

मुंबई, 28 जून (हि.स.)। पुणे जिले के बिरोबावाड़ी में शुक्रवार को सुबह पाटुस-दौंड अष्टविनायक हाईवे पर दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले स्कूली छात्र की पिकअप वाहन की चपेट में मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय नागरिकों ने आंदोलन किया, जिससे पूरा हाईवे घंटों तक जाम रहा। यवत पुलिस ने नागरिकों को समझा कर रास्ता रोको आंदोलन खत्म करवाया।

पुलिस के अनुसार आज सुबह आयुष राजेश यादव (उम्र 8 साल) को उसकी मां बिरोबावाड़ी जिला परिषद स्कूल में छोड़ने जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप ने आयुष को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इससे आक्रोशित नागरिकों ने स्कूल चौराहे पर अष्टविनायक राजमार्ग पर जाम लगा दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस निरीक्षक नारायण देशमुख मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा कर आंदोलन खत्म करवाया। यवत पुलिस स्टेशन की टीम ने बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फरार पिकअप चालक की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत

   

सम्बंधित खबर