वसई और नालासोपारा में 3 लोग डूबे , मौत

मुंबई,11 अप्रैल (हि. स.)। वसई और नालासोपारा में अलग-अलग घटनाओं में 3 लोग डूबने की घटना सामने आई है।जिसमे मृतकों में 2 महिलाएं और एक डेढ़ साल का बच्चा शामिल है। इस संबंध में पेल्हार और वसई पुलिस स्टेशन में सीआरपीसी 174 के तहत केस दर्ज कर आगे की विवेचना में जुट गयी है।मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना वसई पुलिस स्टेशन की सीमा में हुई।भुईगांव में रहने वाले नाताल डाबरे (80) और उनकी बेटी मीना डाबरे (56) गांव के भोला तालाब के पास गए थे।काफ़ी समय बीत जाने पर भी वे वापस नहीं आये। ऐसे में जब नाताल डाबरे के बेटे केतन ने तलाश की तो उसे तालाब के पास दोनों के जूते मिले।वसई विरार फायर ब्रिगेड कर्मियों ने तालाब की तलाशी ली और दोनों के शव बरामद किए।फिलहाल,आगे की जांच वसई पुलिस स्टेशन के वाय.के.भोये कर रहे हैं। दूसरी घटना में नालासोपारा पूर्व के पेल्हार के पास जबरपाड़ा निवासी रुद्र पिलाना (डेढ़ वर्षीय) की घर में पानी टब में डूबने से मौत हो गई।खेलते-खेलते वह पानी की टॅब में चला गया। काफी देर बाद उनके परिवार को इस बात की जानकारी हुई.बेहोश रुद्र को पहले पेल्हार के एक निजी अस्पताल गैलेक्सी में भर्ती कराया गया।बाद में, उन्हें आगे की जांच के लिए तुलिंज के महानगरपालिका अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।हम मामले की आगे जांच कर रहे हैं और फिलहाल हमने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है।यह जानकारी पेल्हार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र वनकोटी ने दी।

हिंदुस्थान समाचार/

   

सम्बंधित खबर