कच्छ की भूमि कांपी, लखपत के दयापर में 3.4 तीव्रता का भूकंप

भुज, 28 जून (हि.स.)। कच्छ जिले की लखपत तहसील के दयापर में शुक्रवार दोपहर 3 बज कर 50 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका केन्द्र बिंदु लखपत तहसील से 25 किलोमीटर दूर पाकिस्तान में था। भूकंप के झटके सामान्य थे, जिससे किसी तरह की जानहानि की खबर नहीं है। वर्ष 2001 में कच्छ में आए विनाशीकारी भूकंप के बाद से कच्छ जिले में अक्सर इस तरह के सामान्य भूकंप के झटके आते रहते हैं।

सीमावर्ती जिले कच्छ में समय-समय पर भूकंप के झटके आते रहते हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को दोपहर बाद 3 बज कर 50 मिनट पर 3.4 तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किए गए। पाकिस्तान के एक निर्जन स्थल पर इसका केन्द्र बिन्दु बताया गया है। इस साल जून की 4 तारीख को भी रापर के बेला से 44 किलोमीटर दूर 3.3 तीव्रता का भूकंप आया था। इसके बाद 26 जून को धोलावीरा से 100 किलोमीटर दूर पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसकी तीव्रता 2.8 थी। इसी दिन एक घंटे के बाद शाम 5.55 बजे भचाऊ से 14 किलोमीटर दूर 2.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/संजीव

   

सम्बंधित खबर