जेवाईएफ ने जेयू पर छात्र विरोधी नीतियों का आरोप लगाया

जम्मू, 28 जून (हि.स.)। जम्मू यूथ फोरम, जेवाईएफ ने जम्मू विश्वविद्यालय की नीतियों की निंदा करते हुए आरोप लगाया है कि दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा निदेशालय में प्रोफेसर स्वयं कक्षाएं नहीं लेते हैं और यह काम अनुबंधित व्याख्याताओं से लिया जाता है।

शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के अध्यक्ष रिशु शर्मा ने दावा किया कि दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में पिछले कई वर्षों से प्रोफेसर केवल एक पीजी कक्षा को छोड़कर स्नातक की कक्षाएं नहीं लेते हैं। उन्होंने कहा कि टाइम टेबल में केवल प्रोफेसरों के नाम दिखाए जाते हैं, लेकिन स्कॉलर्स द्वारा वर्चुअली कक्षाएं ली जाती हैं।

उन्होंने आगे कहा कि प्रोफेसरों के बजाय, शिक्षण का पूरा काम अनुबंधित शिक्षकों को दिया जाता है और जो प्रोफेसर के निर्देशों से सहमत नहीं होता है, उसे अगले साल के लिए अनुबंधित शिक्षक के रूप में निकाल दिया जाता है। कुछ साल पहले, एक कैंपस डीन की बैठक हुई थी, जिसमें यह निर्णय लिया गया था कि 1000 छात्रों के लिए एक अनुबंधित व्याख्यान होगा। उन्होंने कहा कि अनुबंधित नियुक्तियों पर हर साल लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर