नगांव में पिस्तौल के साथ एक गिरफ्तार

नगांव (असम), 28 जून (हि.स.)। नगांव में पिस्तौल के साथ एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आज बताया कि डीएसपी (पी) संदीपन गर्ग के नेतृत्व में जुरिया थाना से नगांव पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर एक 0.22 कैलिबर की वियतनाम में निर्मित पिस्तौल और 4 राउंड जिंदा गोला-बारूद बरामद किया। आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उक्त आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर