भारी बारिश को लेकर अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया

हल्द्वानी, 28 जून (हि.स.)। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अधिकारियों को भारी बारिश को लेकर अलर्ट पर रहने के निर्देश हैं। उन्होंने कहा है कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए कुमाऊं मंडल में पर्याप्त संसाधन मौजूद हैं।

कुमाऊं कमिश्नर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सभी नाले और जलभराव वाली जगह को साफ करने को लेकर सभी नगर निगम और नगर पालिका को कहा गया था, जिस पर काफी हद तक काम किया जा चुका है। आंधी और तूफान के दौरान ऐसे पेड़ हैं जो गिर सकते हैं, उनको हटाने के निर्देश दिए गए हैं। कई ऐसे भवन हैं जो पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हैं, जिनमें कभी भी कोई हादसा हो सकता है। उनको भी चिह्नित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। कुमाऊं मण्डल में सभी स्कूलों में यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी स्कूल के भवन खराब हालत में ना हो और वहां पर बच्चों की पढ़ाई ना हो। बारिश के दौरान पहाड़ों से आने वाले मलबे के चलते सड़क बंद हो जाती है। उसको जल्द से जल्द खोलने के लिए जेसीबी तत्काल लगाने का निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा से निपटने के लिए कुमाऊं मंडल में पर्याप्त संसाधन मौजूद हैं और हर परिस्थिति से निपटने के लिए हम तैयार हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/सत्यवान/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर