बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश

पूर्णिया, 28 जून (हि. स.)। जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में नदी तटबंधों के कटाव एवं किए जा रहे कार्यों को लेकर आपदा प्रभारी एवं कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण तथा आरडब्लूडी एवं संबंधित पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता बाढ़ एवं जल निस्सरण प्रमंडल पूर्णिया तथा संबंधित अभियंता द्वारा बताया गया कि जिला आपातकालीन संचालन केंद्र पूर्णिया तथा अन्य स्रोतों से प्राप्त बाढ़ तथा नदी तटबंधों के कटाव की सूचना पर त्वरित कार्रवाई किया गया है।

बैसा पंचायत आसियानी में कनकई नदी कटाव की सूचना प्राप्त होने पर कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण द्वारा बम्बू रोलिंग एवं एन सी बैग से कटाव रोधक कार्य कराया गया है। कहा गया कोई बैसा अंचल के पंचायत रायबेर के ग्राम हरिया में कनकाई नदी से कटाव होने की प्राप्त सूचना पर कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण द्वारा कटाव निरोधी कार्य त्वरित गति से कराया गया है। वही अमौर पंचायत ज्ञानडोव में दास नदी से कटाव की प्राप्त सूचना पर कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल पूर्णिया द्वारा बम्बू रोलिंग का कार्य कराया गया है। जिला पदाधिकारी महोदय कार्यपालक अभियंता आरडब्ल्यूडी को निर्देशित किया गया कि सड़क एवं पुल पुलिया कटने तथा धंसने की प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

क्षतिग्रास्त सड़कों की मरम्मती करा कर मोटरेबल बनाने का निर्देश दिया गया। ताकि आम लोगों का आवागमन सुगमता से हो सके। संबंधित कार्यपालक अभियंता एवं संबंधित पदाधिकारी को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि बाढ़ से संबंधित प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल वहां राहत पहुंचाएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित पदाधिकारी हर समय बाढ़ आपदा से निपटने के लिए तैयार रहें एवं प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता राहत पहुंचने का निर्देश दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा

   

सम्बंधित खबर