जमुई पहुंचे शंकराचार्य,जयकारा से गूंजा धरा और गगन

जमुई,18 फरवरी(हि.स.)।द्वारिका शारदा पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज जमुई परिक्रमा के तहत रविवार देर शाम पटना से होते हुए जमुई शहर पहुंचे।यहां मणिद्वीप एकेडमी के निदेशक डॉ.बी.अभिषेक समेत परिवार के सभी सदस्यों एवं श्रद्धालुओं ने उनका भव्य अभिनंदन किया।

शंकराचार्य के साथ चल रहे स्वामी जी ने बताया कि पूज्यपाद शंकराचार्य का जमुई शहर स्थित मणिद्वीप एकेडमी में आवासन निर्धारित है। वे सोमवार यानी 19 फरवरी को अपराह्न 03:00 बजे बाबा दुःख हरणनाथ मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के मद्देनजर मंदिर के समीप निर्मित पंडाल में प्रवचन के जरिए श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देंगे।इसके अलावे वे कई अनुष्ठान में हिस्सा लेंगे।उनके आवासन को लेकर मणिद्वीप एकेडमी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।उधर जय-जय श्रीराम,जय-जय द्वारिका शारदा पीठाधीश्वर,जय-जय गुरुदेव आदि नारे के साथ जमुई पहुंचने पर उनकी अगुवाई की गई।मणिद्वीप एकेडमी के आवासीय तल पर पूज्यपाद शंकराचार्य जी का आरती उतारा गया।

उन्हें पुष्प श्रीफल अर्पण कर घर में प्रवेश कराया गया।वहीं ब्रह्मचारी जी ने शास्त्री विधि से मंत्रोच्चार कर परंपरागत ढंग से राजेंद्र प्रसाद भगत एवं इनके परिवार के द्वारा पूज्यपाद शंकराचार्य जी का पदुका पूजन कराया।इसके बाद शंकराचार्य जी ने सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया। परिवार के सदस्यों के साथ श्रद्धालुजन आशीर्वाद पाकर धन्य हुए।इस अवसर पर भारी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश /चंदा

   

सम्बंधित खबर