धोखाधड़ी के 4 आरोपी गिरफ्तार

मुंबई,01 जुलाई (हि.स.)। वसई के पेल्हार पुलिस स्टेशन की अपराध जांच शाखा की टीम ने धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी से 3 ठगी के मामलो का खुलासा हुआ है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 37 एटीएम कार्ड जप्त किए है। सीनियर पीआई जितेंद्र वनकोटी ने बताया कि, नसरूद्दीन अजीमुल्ला शेख (47) निवासी

नालासोपारा एटीएम से पैसे निकालने गया था। इसी दौरान तीन अज्ञात व्यक्ति उसके पीछे से आये और एटीएम डेबिट कार्ड का पासवर्ड देख लिया। और झगड़ा करने के बहाने आरोपियों ने शेख का एटीएम कार्ड को धोखे से बदल लिया। और कार्ड से 20,000 रुपये निकाल लिए। इस मामले में पेल्हार थाने में अज्ञात आरोपी के ऊपर धारा 420,406,34 के तहत केस दर्ज किया था। सीसीटीवी में दिख रहे 4 आरोपी एक रिक्शा में बैठकर नालासोपारा की तरफ जाते हुए दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रिक्शा चालक से गहनता से पूछताछ करने पर रिक्शा चालक ने बताया कि वह विजयनगर नालासोपारा पूर्व में रिक्शा से उतर गये। आरोपियों की विजयनगर क्षेत्र में तलाश की गई और नागिनदासपाड़ा से 4 आरोपियों को पकड़ लिया गया ।जांच करने पर आरोपियों के पास से अलग-अलग बैंकों के कुल 37 एटीएम कार्ड मिले। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और इनके पास से 42,000 रुपये नकद जप्त किया है। और पेल्हार थाने में दर्ज 3 ठगी के मामलो को सुलझाने में सफलता मिली है।

हिदुस्थान समाचार/योगेंद्र

   

सम्बंधित खबर