पालघर- दो चोर गिरफ्तार

मुंबई,01 जून (हि.स.)। पालघर की वालीव पुलिस स्टेशन की अपराध जांच शाखा की टीम ने चोरी व वाहन चोरी के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 7 अपराधों का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है। इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 7 अपराध सुलझाने में सफल रही और 1 लाख से अधिक का माल जप्त किया है। यह कार्रवाई डीसीपी (परिमंडल 2) पौणिमा चौगुले-श्रींगी व एसीपी उमेश माने-पाटील के मार्गदर्शन में वालीव पुलिस स्टेशन के सीनियर पीआई जयराज रणवरे व अपराध पीआई जिलानी सय्यद के नेतृत्व में अपराध जांच शाखा के एपीआई सचिन सानप की टीम ने की है। वेद प्रकाश कालूराम व्यास के गाला में रखे चालीस हजार का सामान लेकर 17 जून और 18 जून को 13.00 बजे के बीच अज्ञात चोर लेकर फरार हो गया। क्राइम डिटेक्शन टीम ने लगातार 10 दिनों तक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया और आरोपियों की जानकारी हासिल की। खानीवडे क्षेत्र में जाल बिछाया और आरोपी आकाश रविंद्र कदम और साजन शिवराम वलवी को हिरासत लिया।उक्त आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने पर उनके पास से वसई पूर्व क्षेत्र से चुराई गई 3 मोटरसाइकिल,1 साइकिल,सोने के आभूषण और नकदी सहित अन्य सामान कुल 1,59,900 रुपये का माल जप्त किया गया। पुलिस ने चोरी के 7 मामलों को सुलझाने में सफलता हासिल की है।

हिंदुस्थान समाचार/

   

सम्बंधित खबर