शिक्षा मंत्री से मिलकर विधायक विजय खेमका ने रखी समस्या

पूर्णिया,2 जुलाई (हि. स.)। सदर विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया विधानसभा अंतर्गत दर्जनों प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में भवन, चाहरदिवारी, शौचालय, पेयजल की सुविधा नहीं रहने से छात्र छात्राओं को हो रही कठिनाई से शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से मिलकर अवगत कराया |

इस वर्ष के लिए जिन विद्यालयों में आवश्यकतानुरूप आधारभुत सुविधाओं की अति आवश्यकता है उन विद्यालयों की सूचि माननीय मंत्री जी को दिया | विधायक ने नगर निगम अंतर्गत मध्य विद्यालय उफरैल को उत्क्रमित करने का मंत्री जी से आग्रह किया ताकि घनी आबादी वाला वार्ड 10, 11, 12 एवं 24 के छात्र छात्राओं और अभिभावकों की कठिनाई दूर हो सके | विद्यालय विकास के लिए गठित प्रबंध समिति के अधिकार को शिक्षा विभाग के अधिकारी द्वारा सिमित करने की जानकारी विधायक ने माननीय मंत्री को दी |

विधायक ने कहा प्रबंध समिति के अधिकार सिमित करने से विद्यालय विकास हेतु लिए गए निर्णय का कार्यान्वयन प्रक्रिया जटिल हो गयी है जिसको सरल करने की आश्यकता है | विधायक खेमका ने बताया कि माननीय मंत्री जी ने इन विषयों को गंभीरता से लिया तथा इस दिशा में शीघ्र पहल करने के लिए आश्वस्त किया|

हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर

/चंदा

   

सम्बंधित खबर