पिता की मौत के बाद भटक रहे नाबालिग को रेस्क्यू किया

जोधपुर, 02 जुलाई (हि.स)। ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते और बचपन बचाओं के तहत बासनी रेलवे स्टेशन पर एक नाबालिग का रेस्क्यू किया गया। रेलवे के बाल संरक्षण पुलिस अधिकारी ने चाइल्ड हेल्प लाइन पर कॉल कर सौंपा है।

बाल संरक्षण पुलिस अधिकारी एएसआई राजेन्द्र ने बताया कि आज सुबह बासनी स्टेशन पर एक बच्चे के अकेले होने की सूचना मिली थी। इस पर बासनी स्टेशन पहुंचे और बच्चे की तलाश की। प्लेटफार्म पर लगी एक बैंच पर बच्चा सो रहा था, उसके आस-पास कोई नहीं था। एएसआई सादी वर्दी में बच्चे के पास गए और उसे नींद से जगाकर पूछा कि उसके साथ कौन है। उसने बताया कि वह अनाथ है और परेशान होकर यहां सो गया था। दस साल के बालक ने बताया कि वह पांचवीं क्लास में पढ़ता है। उसके पिता की मौत दो महीने पहले सडक़ पार करते समय सडक़ हादसे में हो गई थी। मां बचपन में ही चल बसी थी। वह जौनपुर उत्तर प्रदेश में रहता था। पिता बासनी में फैक्ट्री में मजदूरी करते थे। दो महीने पहले मौत होने पर आस-पड़ोस के लोगों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया। जिस घर में किराए पर रहता था, उसका किराया नहीं होने से मकान मालिक ने घर से निकाल दिया। इस कारण स्टेशन पर आकर सो गया। एएसआई ने चाइल्ड हेल्प लाइन कॉल किया। चाइल्ड हेल्प लाइन सदस्य लक्ष्मण वहां पहुंचे और श्रेयांश को उन्हें सौंपा।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर