हमीरपुर उपचुनाव : 654 बुजुर्ग एवं दिव्यांग घर से कर चुके हैं मतदान

हमीरपुर, 03 जुलाई (हि.स.)। एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर के निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार सोनी ने बताया कि घर से ही मतदान करने का विकल्प चुनने वाले 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए होम वोटिंग की प्रक्रिया लगभग पूर्ण होने वाली है।

मनीष कुमार सोनी ने बताया कि क्षेत्र के 541 बुजुर्ग मतदाताओं और 129 दिव्यांग मतदाताओं सहित कुल 670 मतदाताओं ने घर से ही मतदान करने के लिए फार्म 12डी के माध्यम से आवेदन किया था।

उन्होंने बताया कि बुधवार दोपहर तक के आंकड़ों के अनुसार इनमें से 654 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। इनमें 85 वर्ष से अधिक आयु के 529 और 125 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील/उज्जवल

   

सम्बंधित खबर