इंदिरा गाँधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना में सिरमौर में अभी तक 60 हजार आवेदन

नाहन, 03 जुलाई (हि.स.)। इंदिरा गाँधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना प्रदेश सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है जिसके के तहत पात्र महिलाओं को 15 सौ रुपया प्रति महीना दिया जा रहा है। सिरमौर जिला में अभीटक 4128 महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल चूका है। इस योजना के अंतर्गत जिला में अभीतक 60 हजार आवेदन आ चुके हैं। जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा ने बतायाकि प्रदेश सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना के तहत आवेदन लिए जा रहे हैं और अभीतक 60 हजार आवेदन आ चुके हैं। विभाग सभी आवेदनों को पात्रता के अनुसार ले रहा है और ये सब सरकार को भेजे जा रहे हैं।

जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा ने बताया कि योजना की कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं हुई है और लोग अफवाओं पर ध्यान न दें और योजना का लाभ उठायें। योजना को लेकर जिला में बहुत उत्साह देखा जा रहा है और बड़ी संख्या में आवेदन आ रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ जितेंद्र/सुनील

   

सम्बंधित खबर