उपायुक्त ने किया ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण

फतेहाबाद, 4 जुलाई (हि.स.)। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल नरवाल ने अधिकारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ लघु सचिवालय परिसर में बनाए गए ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया।

गुरुवार को निरीक्षण के दौरान उपायुक्त राहुल नरवाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक तिमाही में ईवीएम वेयरहाउस को खोलकर उसके अन्दर की स्थिति का जायजा लिया जाता है। उन्होंने बताया कि ईवीएम वेयरहाउस की चैकिंग में सभी चीजें व्यवस्थित पाई गईं। इस मौके पर निर्वाचन उप तहसीलदार राज कुमार, भारतीय जनता पार्टी के इन्द्रसेन बतरा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया जाता है, जिसमें ईवीएम की सुरक्षा के लिए पुलिस गार्द, डयूटी रजिस्टर, अग्निश्मक यंत्रों, सीसीटीवी कैमरा, बिजली इत्यादि अन्य बिन्दुओं की जांच की जाती है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/सुनील

   

सम्बंधित खबर