केन्द्रीय मंत्रिमंडल से जुड़ी समितियों का गठन

नई दिल्ली, 03 जुलाई (हि.स.)। केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तीसरी सरकार में आठ मंत्रिमंडलीय समितियों का गठन हो गया है। आज इसकी जानकारी जारी की गई। प्रमुख समितियों में बदलाव नहीं है, नए मंत्रियों सहित एनडीए के घटक दलों के नेताओं को इनमें स्थान मिला है।

कैबिनेट की नियुक्ति मामलों की समिति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह हैं। सुरक्षा मामलों की समिति में प्रधानमंत्री के अलावा चार प्रमुख मंत्रालयों रक्षा, गृह, वित्त और विदेश मंत्रालय के मंत्री क्रमश: राजनाथ, अमित शाह, निर्मला सीतारमण और डा. एस. जयशंकर हैं। आर्थिक मामलों की समिति में उक्त नामों के अलावा सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह शामिल हैं।

संसदीय मामलों की समिति में राजनाथ, शाह, स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, निर्मला सीतारमण, राजीव रंजन सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू, जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल शामिल हैं।

राजनीतिक मामलों की समिति में प्रधानमंत्री के अलावा राजनाथ, शाह, गडकरी, नड्डा, सीतारमण, गोयल, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी, बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, नायडू, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव, महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, रिजिजू और कोयला मंत्री एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी शामिल हैं।

निवेश एवं विकास मामलों की समिति में प्रधानमंत्री के अलावा राजनाथ, शाह, गडकरी, नड्डा, सीतारमण, गोयल, उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी, कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह, रेल एवं आईटी मंत्री अश्वनी वैष्णव, संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान हैं। इसके अलावा सांख्यिकी मंत्री इंदरजीत सिंह, आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव जाधव विशेष आमंत्रित हैं।

कौशल, रोजगार एवं आजीविका पर बनी समिति में प्रधानमंत्री, राजनाथ, शाह, गडकरी, सीतारमण, गोयल, प्रधान, वैष्णव, यादव, संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, पुरी और श्रम मंत्री मनसुख मांडविया शामिल हैं। इसमें कौशल विकास राज्यमंत्री जयंत चौधरी विशेष आमंत्रित होंगे।

आवास मामलों की समिति में शाह, गडकरी, सीतारमण, शहरी विकास एवं आवास मामलों मनोहर लाल खट्टर, गोयल शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/रामानुज

   

सम्बंधित खबर