राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के प्रतिनिधि चोपड़ा पहुंचे

उत्तर दिनाजपुर, 4 जुलाई (हि.स.)। उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा में युगल की सरेआम पिटाई मामले को लेकर मचे हंगामे के बीच राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार सुबह यहां पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल के सदस्य प्रताड़ित युवक-युवती से बात करने उनके घर पहुंचे। प्रतिनिधिमंडल ने घटना के बारे में दोनों से विस्तृत जानकारी ली।

उधर, पुलिस ने मंगलवार देर रात इलाके से दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कल जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया उनके नाम ताहेरुल इस्लाम और अब्दुल रऊफ हैं। दोनों लक्ष्मीपुर इलाके का ही निवासी है। घटना में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

हाल ही में चोपड़ा का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक तृणमूल नेता सरेआम युवक-युवती की बेरहमी से पिटाई करता नजर आ रहा था। बताया जा रहा है कि सालिसी सभा के दौरान दोनों को पीटा गया। वहां मौजूद लोग मूकदर्शक बने रहे। चोपड़ा की घटना के बाद राज्य की राजनीति गरमा गई है। मुख्य आरोपित तृणमूल नेता तजमुल समेत चार लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

हिंदुस्थान समाचार /सचिन/संजीव

   

सम्बंधित खबर