बनासकांठा के दांता में मूसलाधार बारिश, 4 घंटे में 8 इंच पानी

बारिश

-सूरत समेत दक्षिण गुजरात के कई क्षेत्रों में भारी बारिश

अहमदाबाद, 4 जुलाई (हि.स.)। दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के बाद गुजरात में मानसून ने उत्तर गुजरात की ओर रुख किया है। बनासकांठा की दांता तहसील में गुरुवार भारी बारिश हुई। यहां 4 घंटे के दौरान 8 इंच (203 मिलीमीटर) बारिश से चारों ओर तालाब जैसी स्थिति बन गई। जिले के पालनपुर में भी 2 इंच बारिश से जगह-जगह जलजमाव देखा गया। मेहसाणा जिले के कडी में सवा 5 इंच बारिश हुई। राज्य में गुरुवार सुबह 6 बजे से दिन के 12 बजे तक 63 तहसीलों में बारिश होने की खबर है।

20 तहसीलों में जमकर बारिश

गुरुवार सुबह 6 बजे से दिन के 12 बजे तक बनासकांठा की दांता तहसील में 202 मिलीमीटर (मिमी), नर्मदा जिले के तिलकवाडा में 67 मिमी, बनासकांठा के वडगाम में 62 मिमी, पालपुर में 47 मिमी, नर्मदा जिले की नांदोद तहसील में 36 मिमी, भरुच की झगड़िया में 34 मिमी, मेहसाणा के सतलासणा में 30 मिमी, सूरत की उमरपाडा में 30 मिमी, साबरकांठा की खेडब्रह्मा में 25 मिमी, छोटा उदेपुर की नसवाडी में 25 मिमी, साबरकांठा की वडाली में 24 मिमी, नर्मदा जिले की गरुडेश्वर में 24 मिमी, भरुच की अंकलेश्वर में 21 मिमी, छोटा उदेपुर के कवंत में 16 मिमी, साबरकांठा की विजयनगर में 16 मिमी, मेहसाणा के खेरालू में 15 मिमी, सूरत के कामरेज में 14 मिमी, पंचमहाल की हालोल तहसील में 13 मिमी और सूरत शहर में 13 मिमी बारिश हुई है।

राज्य में जोनवार बारिश की स्थिति

राज्य में अभी तक मानसून के दौरान कच्छ जोन में कुल 124.1 मिमी बारिश हो चुकी है। यह यहां होने वाली कुल औसत बारिश की 25.59 फीसदी है। इसी तरह उत्तर गुजरात में कुल 100.08 मिमी (13.71 फीसदी), मध्य गुजरात 105.02 मिमी (12.95 फीसदी), सौराष्ट्र में 215.08 मिमी (29.15 फीसदी), दक्षिण गुजरात में 312.83 मिमी (20.97 फीसदी) बारिश हुई है। इस तरह पूरे गुजरात में अब तक औसत बारिश 177.94 मिलीमीटर हुई है, जो कुल औसत बारिश का करीब 20.15 फीसदी है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/संजीव

   

सम्बंधित खबर