उत्कृष्ट कार्य करने से कानपुर को केन्द्र सरकार व राज्य से मिला 206 करोड़ का इन्सेन्टिव: सुरेश खन्ना

कानपुर, 04 जुलाई (हि.स.)। उत्कृष्ट कार्य करने के लिए एवं अच्छी रिकवरी करने की वजह से कानपुर नगर निगम को भारत सरकार से 106 करोड़ एवं राज्य सरकार से 100 करोड़ का इन्सेन्टिव मिला है। यह जानकारी गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने दी।

मंत्री खन्ना गुरुवार को कानपुर भ्रमण पर पहुंचे और सर्किट हाउस के सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक करने बाद बताया कि कानपुर नगर निगम के सभी कार्य संतोष जनक पाए गए। इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सरकार से कुल 206 करोड़ का इन्सेन्टिव मिला है। ये खात तौर पर एयर क्वालिटी इंडेक्स को मिनि माइज करने के लिए है। मंत्री ने हाथरस में हुई घटना के संबंध में कहा कि जांच के निर्देश दिये गये है, जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर आवश्यकतानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाएगी। समीक्षा बैठक में महापौर प्रमिला पाण्डेय, विधायक कल्याणपुर नीलिमा कटियार सहित सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर