पुलिमाई कुटुम पेगू ने बागवानी मेला में सर्वश्रेष्ठ किसान का पुरस्कार जीता

बिश्वनाथ (असम), 01 जनवरी (हि.स.)। जिले के गहपुर उपमंडल के 37 वर्षीय प्रगतिशील किसान पुलिमाई कुटुम पेगू ने एटीएमए के तहत कृषि और रेशम क्षेत्र में अपने योगदान के लिए सर्वश्रेष्ठ किसान का पुरस्कार जीता है।

लगभग 500 केसेरू का पेड़ लगाकर और पिलुवा की खेती करके आत्मनिर्भर बन गए हैं। पुलिमाई कुटुम पेगु अपने हाथों से धागा बनाकर सालाना लाखों रुपये कमाते हैं। सरकार ने कृषि के क्षेत्र में इनके योगदान के लिए उन्हें सम्मान दिया है। वे घर पर एंडी और मूंगा के धागे तैयार कर उसका कपड़ा बनाकर बाजार पर कब्जा करने में सक्षम रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर