ख्वाजा साहब की दरगाह के पास तीन मंजिला मकान ढहा, जनहानि की आशंका

अजमेर, 2 जनवरी(हि.स)। अजमेर में ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह का सालाना उर्स 8 जनवरी को शुरू होने को है। तमाम सुरक्षा और व्यवस्था इंतजामों के बीच मंगलवार को दरगाह के गेट नम्बर 5 के पास स्थित एक तीन मंजिला मकान अचानक ढह गया। हादसे में जनहानि की आशंका से इंकार नहीं किया जा रहा है पर अभी तक किसी जनहानि की कोई सीधी खबर भी नहीं मिली है। घटना की सूचना के बाद अजमेर जिला कलेक्टर भारती दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट सहित सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मौके पर बचाव व राहत कार्य शुरू कराने की व्यवस्थाए की जा रही है। हादसे में जनहानि की आशंका के संबंध में भी जांच व खबर की जा रही है।

गौरतलब है कि यह घटना भी तब हुई है जब अजमेर जिला प्रशासन ख्वाजा साहब के 812वें उर्स की व्यवस्थाओं एवं पाकिस्तान से संभावित अजमेर पहुंचने वाले जायरीन जत्थे के इंतजामों ओर सुरक्षा मामलों पर प्रशासनिक अधिकारियों की ही बैठक कर रहा था। इस बैठक में पाक जायरीन जत्थे के संभावित चार सौ से अधिक जायरीन के ठहरने, घूमने, जियारत करने आदि के समय और स्थान आदि की सुविधाओं पर चर्चा की जा रही थी। इसके अलावा प्रशासन ने इस बार अपेक्षा से अधिक जायरीन की आवक को ध्यान में रखकर भी एक दिन पहले ही दरगाह के भीतर का निरीक्षण किया था। वहीं क्षेत्र में अतिक्रमण व अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

   

सम्बंधित खबर