जांजगीर कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक, विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रगति की समीक्षा

Janjgir Collector held weekly deadline meetingJanjgir Collector held weekly deadline meetingJanjgir Collector held weekly deadline meetingJanjgir Collector held weekly deadline meeting

कोरबा/ जांजगीर-चांपा 2 जनवरी (हि . स.)। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। विभागवार लंबित प्रकरणों की जानकारी ली तथा उनका तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रगति की भी समीक्षा की।

कलेक्टर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान पंचायतों में लगाए जा रहे शिविरों में शासन की जन कल्याणकारी विभिन्न योजनाओं के लक्षित परिवारों को लाभान्वित करने, प्रत्येक शिविर में आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य परीक्षण, केसीसी कार्ड, आधार अपडेशन, हर घर जल, स्वायल हेल्थ कार्ड, मेरी कहानी मेरी जुबानी, धरती कहे पुकार के, क्विज प्रतियोगिता, आदि में प्रगति लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही शिविर की नियमित जानकारी पोर्टल में अनिवार्य रूप से एन्ट्री कराने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर धान खरीद की समीक्षा के दौरान किसानों द्वारा उपार्जन केंद्रों में विक्रय हेतु लाए गए धान की गुणवत्ता, धान की अवैध परिवहन रोकने, किसानों का रकबा सत्यापन आदि का नियमित रूप से निरीक्षण करने, धान खरीद केंद्रों का विशेष निगरानी रखने एवं नियमित जानकारी भेजने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने अगामी लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों को लेकर मतदान केन्द्रों में रैम्प, बिजली, पानी, शौचालय की सुविधा सहित वाल पेंटिंग कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने जिले में कोविड - 19 की स्थिति के संबंध में जानकारी ली और स्वास्थ्य अमले को नियमित रूप से जांच करने के निर्देश दिए।

बैठक में मनरेगा, पीएम आवास, एसबीएम, आधार सीडिंग, जल-जीवन मिशन, आयुष्मान कार्ड, वन विभाग, समाज कल्याण सहित विभिन्न अन्य विभाग अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर एस. पी. वैद्य, जिला पंचायत सीईओ आर. के खुटे, अपर कलेक्टर श्रीमती लवीना पांडेय, सर्व एसडीएम सहित जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर