भ्रष्टाचारियों का जेल जाना तय: सम्राट चौधरी

ईडी-सीबीआई का राजग से गठबंधन: तेजस्वी

पटना, 03 जनवरी (हि.स.)। जमीन के बदले नौकरी मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव के परिवार पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है। इसको लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। तेजस्वी यादव ने ईडी और सीबीआई को लेकर बुधवार को कहा कि इनका राजग से गठबंधन है। दूसरी ओर भाजपा ने कहा है कि भ्रष्टाचारियों का जेल जाना तय है, जिन्हें जेल जाने से कोई नहीं रोक सकता है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू परिवार का इससे पुराना नाता रहा है और यह उनके लिए कोई नई बात नहीं है। चौधरी ने कहा कि लालू परिवार साल 1997 से जेल, ईडी और सीबीआई का खेल खेल रहा है। उस परिवार के लिए यह कोई नई बात नहीं है। जो व्यक्ति अपने शासनकाल में जेल गया हो उसका नाम लालू प्रसाद है। लालू जब जेल गए थे तब वे खुद मुख्यमंत्री थे और बिहार में उनकी पार्टी की सरकार थी और देश में भी उन्हीं की पार्टी की सरकार उस वक्त थी। इसलिए वे किसी दूसरे को दोष नहीं लगा सकते हैं। जो भ्रष्टाचारी होगा उसके लिए जेल का दरवाजा खुलेगा ही उसको कोई रोक नहीं सकता।

बिहार में अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की होने वाली रैली के सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा से आग्रह किया है कि बिहार में उनके कार्यक्रम होंगे। जो 10 कलस्टर बना है उस कार्यक्रम के माध्यम से बिहार में विकास के कई काम केंद्र की सरकार ने किए हैं। अब इस देश में काम के आधार पर वोट मांगने से समय आ गया है। आईएनडीआईए गठबंधन की बैठक पर सम्राट ने कहा कि ऐसी कोई सूचना नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गोविन्द/चंद्र प्रकाश

   

सम्बंधित खबर