अहमदाबाद: कोरोना के मामले बढ़े, नए 7 केस ने चिंता बढ़ाई

अहमदाबाद, 5 जनवरी (हि.स.)। राज्य में कोरोना के नए मामलों ने स्वास्थ्य विभाग को सचेत कर दिया है। अहमदाबाद में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7 नए केस मिले हैं। इससे राज्य में जहां कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 75 हो गई है, वहीं अहमदाबाद में 57 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों में अहमदाबाद सभी जिलों से आगे है। यहां दर्ज किए गए 57 सक्रिय केस में 55 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। जबकि 8 मरीजों को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल 2 लोगों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। प्रशासन के अनुसार कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो अहमदाबाद में कोरोना के 7 नए मामले सामने आए हैं। इन मरीजों में 4 मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री सामने आई है। ये लोग जूनागढ़, गोवा, कनाडा, अंडमान-निकोबार की यात्रा से लौटे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिनोद/संजीव

   

सम्बंधित खबर