पत्तियां आने पर नैनौ डीएपी का घोल बना छिड़काव करें किसान: डाॅ. केएन तिवारी

- नैनो क्लस्टर गांव जलालपुर में इफको नैनो यूरिया क्षेत्र दिवस का आयोजन

मीरजापुर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। विकास खंड नारायनपुर के नैनो क्लस्टर गांव के समिति बी पैक्स जलालपुर माफी में इफको नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी पर आधारित क्षेत्र दिवस बुधवार को सम्पन्न हुआ। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं सलाहकार डाॅ. केएन तिवारी ने कहा कि आगामी रबी सीजन में गेहूं, सरसों, आलू की बुवाई के समय इफको नैनो डीएपी से पांच मिली प्रति किलोग्राम की दर से बीज को शोधित कर बुवाई करें। पत्तियां आने पर चार मिली. प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा कि दानेदार डीएपी की मात्रा आधी प्रयोग करें। नैनो यूरिया प्लस, नैनो डीएपी, सागरिका, लिक्विड कंसोर्टिया, जल विलय उर्वरक सहित अन्य उत्पाद के बारे में बताया और सूक्ष्म पोषक तत्व के बारे में जानकारी दी। मुख्य अतिथि समिति अध्यक्ष एडीसीओ चुनार धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि किसान संतुलित मात्रा में उर्वरक का प्रयोग करें। वैकल्पिक उर्वरक नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी का प्रयोग करें। क्षेत्र प्रबंधक आशीष कुमार ने फसलों के लिए आवश्यक पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी। साथ ही नैनो क्लस्टर विलेज के प्रगति के बारे में बताया। किसान बोआई व रोपाई के समय नैनो डीएपी का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने यूरिया एवं डीएपी के अत्यधिक प्रयोग से जल, मृदा एवं पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में बताया। कार्यक्रम में एडीओ नारायनपुर बी पैक्स जलालपुरमाफी, सचिव प्रवीण सिंह समेत 150 किसानों ने भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर