कानपुर के वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगी सीनियर सिटीजन केयर सेंटर की सौगात

कानपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। सीनियर सिटीजन के लिए नगर निगम सीनियर सिटीजन केयर सेंटर की स्थापना करने जा रहा है। यहां पर लाइब्रेरी में अच्छी पुस्तकें पढ़ने को मिलेगी और शरीर फिट रखने के लिए व्यवस्थित योगा छम में योगा भी किया जा सकेगा। इसके साथ ही तत्काल राहत के लिए डिस्पेन्सरी में दवाइयां भी उपलब्ध रहेंगी। संभावना है कि यह केयर सेंटर फरवरी माह की शुरुआत में सेवाएं देने लगेगा।

मोतीझील मेट्रो स्टेशन के पीछे नगर निगम निर्मित सीनियर सिटीजन केयर सेंटर का निर्माण करा रहा है। शनिवार को नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने सीनियर सिटीजन केयर सेन्टर का निरीक्षण किया। सहायक अभियंता कमलेश पटेल ने नगर आयुक्त को बताया कि यह सीनियर सिटीजन केयर सेन्टर 30 बेड क्षमता का है। इसमें लाइब्रेरी, कैफेटेरिया, जिम, डिस्पेन्सरी, योगा क्लास हेतु रूम, स्त्री पुरुष शौचालय, स्टोर रूम, किचन एवं मल्टीपर्पस हाल का निर्माण प्रस्तावित है। वर्तमान में योगारूम, बेड रेस्ट, कैफेटेरिया, लाइब्रेरी, डिस्पेन्सरी, शौचालय आदि का कार्य पूर्ण हो चुका है, फ्लोरिंग एवं रूफ शेड का कार्य प्रगति पर है। नगर आयुक्त ने कहा कि इसमें दो प्रवेश द्वार बनाये जायें। साथ ही कार्य में प्रगति लाते हुए प्रत्येक दशा में जनवरी के अन्तिम सप्ताह तक इसे पूर्ण करा लिया जाये, जिससे फरवरी माह के प्रारम्भ में सीनियर सिटीजन केयर सेन्टर को वरिष्ठ नागरिकों के लिए खोल दिया जाये।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/सियाराम

   

सम्बंधित खबर