क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय झांसी में रोजगार मेला 9 जनवरी को

- कई कम्पनियां लेंगी अभ्यर्थियों का साक्षात्कार, नि:शुल्क करियर काउंसलिंग का भी होगा आयोजन

झांसी,08 जनवरी (हि.स.)। योगी सरकार रोजगार मेलों के माध्यम से निरन्तर युवाओं को प्लेटफार्म उपलब्ध करा रही है। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय झांसी के द्वारा 09 जनवरी मंगलवार को 2024 को कार्यालय के परिसर में प्रातः 10:30 बजे से एक रोजगार मेला व कॅरियर कॉउन्सिलिंग का आयोजन किया जाएगा।

रोजगार मेला में आये हुए अभ्यर्थियों की कॅरियर कॉउन्सिलिंग के माध्यम से उनके उज्जवल भविष्य निर्माण सम्बन्ध में मार्गदर्शन करते हुए जानकारियों से अवगत कराया जायेगा। रोजगार मेला में पुखराज हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड झांसी, रिलायंस जनरल हेल्थ इश्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड, फिल्पकार्ट इंस्कार्ट प्राइवेट लिमिटेड, भारतीय जीवन बीमा निगम झांसी सहित अन्य कम्पनियों द्वारा अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

सहायक निदेशक वसीम अहमद ने सोमवार को बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा सहित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के परिसर में निर्धारित तिथि को कॅरियर कॉउन्सिलिंग एंव रोजगार मेला में आने वाली कम्पनियों में साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं। इस कार्यालय के माध्यम से आयोजित होने वाले रोजगार मेला में कम्पनी द्वारा चयन प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क होती है।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित

   

सम्बंधित खबर