गुरुकुल के 12 छात्रों का हुआ प्लेसमेंट

हरिद्वार, 08 जनवरी (हि.स.)। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के इंचार्ज सीएओसी एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. राजुल भारद्वाज ने बताया कि देश की प्रतिष्ठित कम्पनियों में प्लेसमेंट सम्बन्धी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात 12 छात्रों का चयन किया गया।

तिरुपति मेडिकेयर लिमिटेड (पोंटा साहिब, हिमाचल प्रदेश) कम्पनी से एचआर अधिकारी राहुल देव एवं उनकी टीम द्वारा एमएससी (रसायन) के कार्तिकेय त्यागी, कार्तिक, रितिक सैनी, उज्ज्वल कुमार सैनी, विनय कुमार और एमएससी (माइक्रोबायोलॉजी) के पारस गुप्ता, अजीत कुमार और सिमसोन सॉफ्टवेयर प्रालि (मोहाली, पंजाब) कम्पनी से एचआर अधिकारी इन्दू एवं उनकी टीम ने बीटेक के अभिषेक इन्द्रेश मिश्रा, अंकित आनन्द, श्रेय बलूनी और आईओएल कैमिकल्स एण्ड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (बरनाला) कंपनी से एचआर अधिकारी गुरप्रीत सिंह एवं उनकी टीम द्वारा एमएससी (पर्यावरण) के विशाल और दीवेश को चयनित घोषित किया।

समविश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमदेव शतांशु, कुलसचिव डॉ. सुनील कुमार, वित्ताधिकारी डॉ. देवेन्द्र कुमार गुप्ता एवं समस्त विश्वविद्यालय परिवार ने छात्रों के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/रामानुज

   

सम्बंधित खबर