आगामी लोक सभा चुनाव के लिये अधिकारियों की बैठक 12 को

नैनीताल, 09 जनवरी (हि.स.)। जनपद में आगामी लोक सभा चुनाव के सुचारु, सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण एवं समयान्तर्गत संपादित करने के लिए जनपद के अधिकारियों को नोडल, प्रभारी, सह नोडल अधिकारी नामित किए जाने के लिये आगामी 12 जनवरी को सुबह 11 बजे से नगर निगम हल्द्वानी सभागार में बैठक का आयोजन किया जाएगा।

जनपद के उप जिला निर्वाचन अधिकारी-अपर जिला अधिकारी शिव चरण द्विवेदी ने जिलाधिकारी-जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों पर सभी अधिकारियों से बैठक में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने को कहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

   

सम्बंधित खबर