ठोस अपशिष्ट प्रबंधन वैट में आग लगी आग

हुगली, 09 जनवरी (हि.स.)। हुगली जिले के बैंडेल में मंगलवार को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन वैट में आग लग गई। सूचना मिलने पर एक दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को काबू कर लिया गया।

प्राथमिक तौर पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी है ।

दरअसल पंचायत क्षेत्र से निकलने वाले कचरे के निस्तारण के लिए बैंडेल में जीटी रोड के बगल में एक वैट लगाया गया है। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत क्षेत्र के सभी कचरे का निपटारण इसी प्रणाली में किया जाता है। कचरा वेट से ओवरफ्लो होकर सड़क पर आ जाता है। प्रदूषण फैलाता है। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे उस वैट में अचानक आग लग गयी।

बैंडेल पंचायत के उपप्रधान प्रदीप राय ने बताया कि खबर मिलने के बाद उन्होंने अग्निशमन विभाग, पुलिस और बिजली विभाग समेत तीन विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी। दमकल गाड़ी ने आकर कुछ देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कचरे में काफी मात्रा में प्लास्टिक होने के कारण आग फैल गई।

दूसरी तरफ सोमवार शाम चुंचूड़ा अदालत से सटे एक कैंटीन में आग लग गई थी। दमकल की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू किया। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा

   

सम्बंधित खबर